scriptअपनी दुकान खोलकर व्यापारियों को 50 लाख की ‘टोपी’ पहना गए बदमाश | fraud of 50 lakh rupees with businessmen of indore | Patrika News
इंदौर

अपनी दुकान खोलकर व्यापारियों को 50 लाख की ‘टोपी’ पहना गए बदमाश

चेक बाउंस हुए तो पहुंचे व्यापारी, लेकिन दुकान पर लगे थे ताले

इंदौरNov 21, 2019 / 04:13 pm

हुसैन अली

अपनी दुकान खोलकर व्यापारियों को 50 लाख की ‘टोपी’ पहना गए बदमाश

अपनी दुकान खोलकर व्यापारियों को 50 लाख की ‘टोपी’ पहना गए बदमाश

इंदौर. लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में अपनी दुकान खोलकर बदमाश लाखों की चपत व्यापारियों को लगाकर भाग गए। बताया जाता है कि व्यापारियों से माल लिया और फिर चेक पकड़ा दिए। चेक बाउंस होने पर जब व्यापारी दुकान पर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ मिला। इस तरह बदमाशों ने करीबन १५ व्यापारियों के साथ में ठगी की है।
पुलिस के अनुसार अजय खंडेलवाल पिता रामस्वरूप निवासी बिजासन कॉलोनी की शिकायत पर पंकज जैन और दिनेश पिता शेषाराम निवासी तहसील रामसरा चुरू राजस्थान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित ने जैन इंटरप्राइजेस के नाम से न्यू लोहा मंडी स्कीम ७8 में दुकान खोली। उसने यह अपने नौकर अरुण मिश्रा के नाम से किराए पर ली। अजय खंडेलवाल ने बताया कि आरोपित पंकज जैन जवाहर मार्ग पर स्थित उनकी दुकान पर आया था। इसके बाद आरोपित ने ५०० कुर्सी का ऑर्डर दिया। इसके बाद चेक दिया। उसका कहना था कि आगे यह माल सप्लाय करना है। इसके चलते वह चेक बाद में बैंक में लगाए।
आरोपित की बताई गई दिनांक पर चेक लगाया तो बाउंस हो गया। इस पर फर्म पर गए तो पांच दिन के अंदर सारा पेमेंट करने की बात कही। इसके बाद मिलने के लिए गए तो पता चला कि आरोपित वहां से भाग गए हैं। दुकान पर ताला लगा हुआ था। पूछताछ करने पर पता चला है कि बदमाशों ने करीबन 15 व्यापारियों के साथ इस तरह की ठगी की है और करीबन 50 लाख का माल लेकर फरार हो गए हैं।
किसी से कुर्सी तो किसी से प्लास्टिक दाना

आरोपित ने प्रमुख रूप से सन इंटप्राइजेस, प्रयास इंटरप्राइजेस, अन्नपूर्णा ट्रेडर्स, नारायणी ट्रेडिंग कंपनी, सिंध वायर प्रोडक्ट, प्रिन्स फर्नीचर सहित १५ कंपनियों को झांसा दिया। उनसे 500 प्लास्टिक की कुर्सी, लोहे की कील, टायर, प्लास्टिक दाना, प्लास्टिक की तिरपाल, सिलिंग फैन, कैबल वायर, वॉटर जार, चेनल गेट आदि माल लेकर सभी को दो अलग-अलग बैंक के चेक देकर धोखाधड़ी कर करीब 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर भाग गए।

Home / Indore / अपनी दुकान खोलकर व्यापारियों को 50 लाख की ‘टोपी’ पहना गए बदमाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो