script17 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास, भगवान शिव को प्रसन्न करना है तो करें यह काम | 17 July Start Shrawan Month Lord Shiva Days | Patrika News

17 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास, भगवान शिव को प्रसन्न करना है तो करें यह काम

locationफिरोजाबादPublished: Jul 13, 2019 07:57:51 pm

Submitted by:

arun rawat

— श्रावण मास से एक दिन पहले चन्द्र ग्रहण पड़ेगा, ऐसे में भगवान शिव का पूजन और अभिषेक करना काफी लाभकारी रहेगा।

Lord Shiva

Lord Shiva

फिरोजाबाद। श्रावण मास भगवान शिव का मास माना जाता है। इस पूरे मास में बम—बम भोले के जयकारे सुनाई देते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को भगवान शिव की आराधना पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करनी चाहिए। श्रद्धालुओं को ऐसा क्या करना चाहिए कि उन्हें इसका पूरा लाभ मिल सके। आज हम आपको बताने जा रहे हैं। भगवान शिव की आराधना कर अधिक पुण्य कमाने के बारे में—
17 से शुरू होंगे श्रावण मास
आचार्य पंडित मुकेश त्रिपाठी बताते हैं कि भगवान शिव को अति प्रिय श्रावण मास 17 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इससे एक दिन पहले पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा। श्रावण मास में किया गया पूजन अर्चन और अभिषेक अनंत पुण्य देने वाला होगा। इस बार श्रावण मास में 22 व 29 जुलाई तथा 4 और 11 अगस्त को मिलाकर चार सोमवार पड़ेंगे। रक्षाबंधन का पर्व 15 अगस्त के दिन मनाया जाएगा और इसी दिन श्रावण मास समाप्त होगा।
वक्री होंगे शनि
आचार्य ने बताया कि 17 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में शनि वक्री होंगे। इस महीने श्रावण मास में तेल और गुड़ का सेवन नहीं करना चाहिए। राहु और केतु सदैव वक्री रहते हैं। सूर्य और चंद्र कभी वक्री नहीं रहते। शनि के प्रकोप से बचने के लिए इस महीने तेल का त्याग करना होगा। आठ जुलाई से मंगल और 10 जुलाई से बुध अस्त होगा। ऐसी ग्रह स्थिति में श्रावण मास 17 जुलाई से शुरू होगा। सूर्य उत्तरायण से दक्षिण होंगे, इस अवधि में पूजन अर्चन विशेष फलदाई होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो