scriptवाटर पार्क सुसाइड : 8 क्रेडिट कार्ड की 3-3 लाख की लिमिट कर दी थी खत्म, लैपटॉप का सिक्योर लॉक खुला | water park suicide : limit of 8 credit card finished, laptop lock open | Patrika News
इंदौर

वाटर पार्क सुसाइड : 8 क्रेडिट कार्ड की 3-3 लाख की लिमिट कर दी थी खत्म, लैपटॉप का सिक्योर लॉक खुला

एक्सपर्ट कर रहे डाटा की जांच, पीएम के बाद केमिकल एनालिसिस के लिए विसरा संरक्षित
क्रिसेंट रिसोर्ट में इंजीनियर की परिवार सहित आत्महत्या का मामला

इंदौरSep 30, 2019 / 08:03 pm

हुसैन अली

वाटर पार्क सुसाइड : 8 क्रेडिट कार्ड की 3-3 लाख की लिमिट कर दी थी खत्म, लैपटॉप का सिक्योर लॉक खुला

वाटर पार्क सुसाइड : 8 क्रेडिट कार्ड की 3-3 लाख की लिमिट कर दी थी खत्म, लैपटॉप का सिक्योर लॉक खुला

इंदौर. खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित क्रिसेंट रिसोर्ट में गुरुवार को आइटी इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45), उनकी पत्नी प्रीति (40), 14 वर्षीय बच्चे अद्वित व अनन्या की आत्महत्या मामले रिसोर्ट के कमरे से जब्त लैपटॉप का सिक्योर लॉक पुलिस आखिरकार सोमवार को खुलवाने में कामयाब हो गई। इसमें सेव डाटा की जांच एक्सपर्ट कर रहे हैं।
must read : पेट और अंडरगारमेंट में भर लाए साढ़े पांच किलो सोना, एयरपोर्ट पर अफसरों की चौंधिया गई आंखें

डीएसपी मुख्यालय अजय वाजपेयी ने बताया कि अपोलो डीबी सिटी निवासी अभिषेक के लैपटॉप का लॉक पुलिस ने खुलवा लिया है। यदि मामले से संबंधित कोई जानकारी इसमें मिलेगी तो उसे जांच में शामिल करेंगे। टीआइ खुड़ैल रूपेश दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन में पता चला है कि अभिषेक विभिन्न बैंक के 8 क्रेडिट कार्ड उपयोग करता था।
वाटर पार्क सुसाइड : 8 क्रेडिट कार्ड की 3-3 लाख की लिमिट कर दी थी खत्म, लैपटॉप का सिक्योर लॉक खुला
प्रत्येक कार्ड की तीन लाख रुपए लिमिट खत्म हो चुकी थी। जिला हॉस्पिटल से प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। डॉक्टर ने केमिकल एनालिसिस के लिए विसरा संरक्षित किया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का स्पष्ट कारण होगा। मालूम हो, एएसपी महू धर्मराज मीना की जांच में अभिषेक की शेयर ट्रेडिंग की लत सामने आई थी। परिवार के आर्थिक तंगी से गुजरने के बारे में भी पता चला है।
must read : शेयर ट्रेडिंग में हुए बर्बाद, 2 लाख रुपए महीने की नौकरी छूटी, पोते के पैर पकडक़र बिलख पड़ी दादी

वाटर पार्क सुसाइड : 8 क्रेडिट कार्ड की 3-3 लाख की लिमिट कर दी थी खत्म, लैपटॉप का सिक्योर लॉक खुला
यह है पूरा मामला

अपोलो डीबी सिटी में रहने वाले इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45), उसकी पत्नी ा्रीति सक्सेना (42), बेटे अद्वित (14) व बेटी अन्यया (14) के शव बरामद हुए थे। अभिषेक ने एक दिन पहले कमरा किराए से लिया था। गुरुवार को परिवार के लोग कमरे से बाहर नहीं आए तो शाम के समय रिसोर्ट प्रबंधन सक्रिय हुआ। काफी प्रयास के बाद भी जब अंदर से बंद कमरे को नहीं खोला तो मास्टर की का इस्तेमाल किया।
must read : गोवा में बॉस ने युवतियों से की अश्लील हरकत, शिकायत हुई तो पत्नी ने नौकरी से निकाला

दरवाजा खोलने पर चार लोगों के शव कमरे के अंदर दिखे तो खुड़ैल पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. बीएल मंडलोई ने बताया कि घटना के बाद हम मौके पर गए जहां एक तौलकांटा भी मिला। इससे स्पष्ट था कि सोडियम नाइट्रेट की उतनी मात्रा ली, जिससे मौत हो जाए। इसे सभी लिक्विड में पीकर सो गए। इससे इनकी मौत हो जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो