scriptबिजली बिल में मिलेगी रियायत, इनके लिए हुए आदेश जारी | Concession will be given in electricity bill, orders issued for them | Patrika News
रतलाम

बिजली बिल में मिलेगी रियायत, इनके लिए हुए आदेश जारी

मप्रपक्षेविविकं के पोर्टल पर उपभोक्ता घर बैठ प्राप्त कर सकते हैं लाभ

रतलामNov 26, 2021 / 08:54 pm

Ashish Pathak

MP Government

MP Government

रतलाम. कोरोनाकाल में एक किलो वाट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की पिछले वर्ष की बकाया राशि के लिए लागू समाधान योजना के प्रति उपभोक्ताओं में उत्साह देखा गया है। कंपनी अधिकारियों के अनुसार समाधान योजना में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर छूट प्रदान करने के लिए उज्जैन संभाग में करीब 475 स्थान पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविर का आयोजन 15 दिसंबर तक चलेगा।
Electricity bill of lakh rupees left for panchayats, disconnected electricity connections of Acholi Panchayat
IMAGE CREDIT: gopal khemuka
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि 31 अगस्त 2020 तक कोरोनाकाल के दौरान 1 किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं की बकाया राशि शासन के आदेश से आस्थगित की गई थी। इस बकाया राशि के अधिभार पर शत प्रतिशत छूट, शेष बिल राशि एकमुश्त जमा करने पर 40 प्रतिशत और 6 समान किश्तों में जमा कराने का विकल्प भरने पर 25 प्रतिशत छूट के आदेश मिले है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि ऊर्जामंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के आदेशानुसार प्रत्येक जोन वितरण केंद्रों के तहत औसत चार शिविर लगाए जा रहे है। बकायादार उपभोक्ताओं में समाधान योजना के तहत दी जा रही छूट और अधिभार राशि पूरी तरह माफ करने को लेकर उत्साह का माहौल है। इन शिविरों के लिए मालवा – निमाण के सभी पात्र 23 लाख उपभोक्ताओं को समाधान योजना संबंधी नोटिस भेजे जा रहे है। जहां नोटिस भेज दिए गए है, वहां शिविर प्रारंभ होने लगे है।
Electricity bill bills are also giving shocks in Bhilwara
IMAGE CREDIT: Electricity bill bills are also giving shocks in Bhilwara
पोर्टल पर पंजीयन और भुगतान की सुविधा
मप्रपक्षेविविकं के निदेशक मनोज झंवर ने बताया कि समाधान योजना के लिए विभागीय कार्यों के लिए विशेष एप तैयार किया गया है। उपभोक्ताओं के लिए पोर्टल http://MP.WZ.CO.IN पर समाधान योजना के लिए पात्र होने, बकाया राशि की जानकारी लेने, समाधान के लिए आनलाइन पंजीयन करने और आन लाइन भुगतान के लिए विशेष इंतजाम किए गए है। झंवर ने बताया कि समाधान के तकनीकी कार्यों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी टीम ने सुनील पाटौदी, विभाग पाटीदार आदि ने अथक परिश्रम कर कम समय में सुविधा उपलब्ध कराई है।
 Now electricity bills will not be paid by check
IMAGE CREDIT: patrika
रतलाम, मंदसौर में इतने शिविर


जिले में 45 शिविर लगेंगे, ये रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, आलोट, जावरा डिविजन में लगेंगे। इनके अलावा मंदसौर जिले में 40, नीमच में 29, देवास में 108, शाजापुर व आगर में 22-22, उज्जैन जिले में 188 शिविर लगेंगे।

– एससी वर्मा, रतलाम अधीक्षण यंत्री

Burfanpur: Give electricity bill of 10 thousand to the servant, collectorate disease
IMAGE CREDIT: Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो