scriptजिस ऑफिस में बैठकर नामदार लोगों को ब्लैकमेल करता था जीतू सोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर | Jeetu Soni: newspaper office demolished in indore | Patrika News
इंदौर

जिस ऑफिस में बैठकर नामदार लोगों को ब्लैकमेल करता था जीतू सोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया।

इंदौरDec 11, 2019 / 11:01 am

Pawan Tiwari

जिस ऑफिस में बैठकर नामदार लोगों को ब्लैकमेल करता था जीतू सोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

जिस ऑफिस में बैठकर नामदार लोगों को ब्लैकमेल करता था जीतू सोनी, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

इंदौर. मानव तस्करी, जमीन की जालसाजी, लूट और अवैध वसूली जैसे आरोपों में फरार जीतू सोनी के अखबार कार्यालय को बुधवार सुबह निगम प्रशासन ने तोड़ दिया है। जीतू सोनी के अखबार ‘संझा लोकस्वामी’ के दफ्तर पर प्रशासन और निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। जीतू सोनी का ये ऑफिस प्रेस कॉम्प्लेक्स स्थिति प्लॉट नंबर 23 पर स्थिति था। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम का अमला भी मौजूद था।
अवैध घोषित किया गया था कार्यालय
इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने अवैध घोषित किया था। वहीं, इसी प्लॉट के संबंझ में प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जे का केस दर्ज करवाया था। प्लॉट नंबर 23 से लगा प्लॉट 24 भी विवादों में हैं। दैनिक बिंदास के नाम से आवंटित है। इसका आवंटन भी रवीद्र निगम के नाम से बताया गया था। मंगलवार को इस प्लॉट के संबंध में राजेष चेलावत की ओर से आइडीए को जवाब पेश किया गया। इसमें दैनिक विंदास का स्वामित्व चेलावत का होना बताया गया है। आइडीए इस मामले की जांच कर रहा है।
जीतू पर अब तक 40 केस दर्ज
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक, जीतू सोनी पर मंगलवार को तीन केस दर्ज किए गए हैं। अब तक उस पर 40 केस दर्ज हो चुके हैं, जिसमें 10 पुराने हैं। आइडीए ने पहला तो दूसरा केस मानसिक रोगी की जमीन हथियाने का है। तीसरा केस होटल बेस्ट वेस्टर्न में कब्जे को लेकर दर्ज किया गया है।

जीतू सिर्फ ब्लैकमेलर ही नहीं खुद भी बहुत रंगीन मिजाज था। अरबों रुपये का यह सम्राज्य उसने अपनी मायावी दुनिया के जरिए ही खड़ा किया। पुलिस ने जहां भी हाथ डाल रही है, वहां एक नया झोल सामने आ रहे हैं। पुलिस ने जीतू के जग विला और होटलों को तो ध्वस्त कर दिया है। लेकिन दो और ऐसे ठिकाने मिले हैं, जहां वह रात गुजारता था। इन ठिकानों पर जीतू ज्यादा दिन तो नहीं लेकिन महीने के कुछ दिन जरूर गुजारता था।
जाल में फंसा लिखवाए कई प्रॉपर्टी
जीतू सोनी शहर के कई विवादित प्रॉपर्टियों में हाथ डालता था। उसे सुलझाने के नाम पर वह खुद के लोगों के नाम पर करवा लेता था। वह कई विवादित लोगों के साथ प्लानिंग कर किसी प्रॉपर्टी में अड़ीबाजी करता और पैसे वसूलता। जब से उसके खिलाफ जांच शुरू हुई है, उसके बाद से करीब 23 मामला दर्ज हुआ है। साथ ही केंद्रीय एजेंसी ईडी और आयकर विभाग के रडार पर भी वह आ गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो