scriptइस तरह ऑनलाइन निकालें PF का पैसा,पांच दिन में पहुंच जाएगा आपके बैंक खाते में | PF fund withdrawal online process in hindi | Patrika News

इस तरह ऑनलाइन निकालें PF का पैसा,पांच दिन में पहुंच जाएगा आपके बैंक खाते में

locationग्वालियरPublished: Mar 28, 2019 08:46:53 pm

Submitted by:

monu sahu

इस तरह ऑनलाइन निकालें PF का पैसा,पांच दिन में पहुंच जाएगा आपके बैंक खाते में

ग्वालियर। रिटायरमेंट से पहले पीएफ का पैसा निकालने पर सरकार टीडीएस काटती है,लेकिन कभी-कभी पैसों की इतनी जरूरत पड़ जाती है कि आपको प्रॉविडेंट फंड (PF) में से एडवांस, पूरा या थोड़ा पैसा निकालना चाहते हैं। इसके लिए पहले आपको लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था और इसके बाद पैसे मिलने में भी 20 दिन तक लग जाते थे। लेकिन आज के डिजिटल युग में यह फायदा हुआ है कि अब आपको कहीं जाना नहीं है और घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करिए और महज 5 दिन में ही आपके पीएफ का पैसा आपको बैंक खाते में मिल जाएगा। जानें क्या है ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका।
इस तरह करें आवेदन

पीएफ से निकाल सकते हैं एडवांस
‘I Want To Apply For’ में जाएं। इसमें से full EPF Settlement, EPF Part withdrawal (loan/advance) या pension withdrawal के ऑप्शन का चुनाव करें। इसे भरने के करीब 5 से 10 दिन में ईपीएफओ पर रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। इसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) के जरिए भी मिल जाएगी। अगर आपका ईपीएफ खाता आधार से लिंक है तो ही आप ऑनलाइन पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आधार से लिंक है तो ऑफलाइन नहीं निकाल पाएंगे
अगर आपका ईपीएफ खाता आधार से लिंक है तो आप ऑनलाइन ही इसका पैसा निकालने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ईपीएफओ ने ऑफलाइन क्लेम के बढ़ते मामलों की वजह से काम के बोझ को देखते हुए फैसला किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो